
तेजी से बदलते राष्ट्रीय और शैक्षिक घटनाक्रम को देखते हुए आवश्यक है कि उच्च शिक्षा की प्राथमिकताओं, समस्याओं और चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में लक्ष्यों का पुननिर्धारण किया जाये। इसके लिए जहाँ अपनी उदात्त एवं समृद्ध परम्पराओं से प्राण-रस ग्रहण करना होगा, वहीं बदलते सन्दर्भों के अनुरूप शैक्षिक नीतियों को आकार देना होगा। इस दिशा में राजकीय इण्टर कॉलेज, बलिया अपनी महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक भूमिका निभाने हेतु संकल्पित है। आधुनिक बदलते शैक्षिक परिवेश में यह शिक्षण संस्थान ऐसी विषय सामग्री एवं विभिन्न पाठ्यक्रमों के समायोजन को आवश्यक समझता है जो हमारे शिक्षकों और विद्यार्थियों को नये युग सन्दर्भों के अनुरूप प्रेरित और प्रभावित कर सके। मेरा प्रयास यही होगा कि मैं अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने संस्था के सभी सहयोगियों के सहयोग से संस्था उन्नति की ओर अग्रसर हो।
प्रिय बच्चों एवं सम्माननीय अभिभावक, शिक्षा से ही एक व्यक्ति का शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है। विद्यालय बच्चों को सर्वांगीण विकास का अवसर प्रदान करता है । हमारे विद्यालय में खेल-कूद, मार्शल आर्ट ट्रेनिग, SPC प्रोग्राम तथा समय – समय पर स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा बच्चों का परीक्षण, विज्ञान प्रदर्शनी आदि का आयोजन होता है । मुझे यह कहते हुये अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे विद्यालय में प्रतिवर्ष नामंकन बढ़ रहा है । यह आप लोगों के सहयोग के बिना संभव नही था । किसी राष्ट्र् के भविष्य को आकार देने का प्राथमिक उत्तरदायित्व माता- पिता एवं शिक्षकों पर है। जिसमें शिक्षक महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं क्योंकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता हैं और वह बच्चों के भविष्य को उचित दिशा प्रदान करता हैं | एक शिक्षक विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा समाज के विश्वास का पात्र होता है और इस विश्वास को पूरी सत्यनिष्ठा के साथ निभाना उसका धर्म होता है, वह प्रत्येक परिस्थिति में अपने विद्यार्थियों का सहयोग करता है। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को एक मूर्ति की तरह गढ़ते हैं। उनके दिशा-निर्देश विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की रुपरेखा तय करते हैं तथा उनके लिए नई सम्भावनाऍं पैदा करते हैं । संस्था एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की सफलता के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं।
शशि प्रकाश राय
प्रधानाचार्य